हर लड़की खूबसूरत होती हैं

Posted on

 



हर लड़की खूबसूरत होती हैं.. 💗


तुमने कहा वो मोटी है
वो खाना छोड़ कर बैठ गयी,
तुमने कहा शरीर सुडौल नहीं
वो पोछा लगा पेट कम करने लगी
तुमने कहा रंग साँवला है तुम्हारा
वो ढेरों उबटन मुँह पर मलने लगी
तुमने कहा तुम स्टेटस की नही मेरे
वो तौर तरीके तहजीब सीखने लगी .

पर क्यूँ??

तुम क्यूँ हर बार उसमें नुख़्स निकालते हो
क्यूँ तरह तरह के साँचे में उसे ढालते हो
क्यूँ नही समझा कभी त्याग उसका तुम्हारे लिए
क्यूँ उसे उस की नज़रों मे ही नीचे गिराते हो ??

तुम समझना ही नही चाहते कि
सुंदरता देह मे नहीं मन में बसती है
तुम देखना ही नही चाहते कि

प्रेम को उसकी आँखें तरसती है
काश तुमने ये चमक धमक से परे
एक प्रेम की दुनिया देखी होती
काश तुम जान पाते कि..
हर इक लड़की खूबसूरत होती हैं… !!

 
  @Be_khyali  💫

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *