रो मत पागल नाम जिंदगी हैं रुलाएगी,,, थोड़ा सताएगी,, पर यकीन रख खुदा पर कुछ इम्तिहान लेगा पर एक दिन मुस्कुराएगी…।। Motivational Shayari ।।
थोड़ा सताएगी,, पर यकीन रख खुदा पर कुछ इम्तिहान लेगा पर एक दिन मुस्कुराएगी,,
आज गम के बादल हैं,, एक दिन बरसात भी आएगी ओर फ़िर सब ठिक कर जाएगी,……
उम्मीद रख सब ठीक कर जाएगी,,
आज रात काली हुई तो क्या,, कल सुबह भी आएगी…
वो अपने साथ खुब सारी खुशिया लाएगी….
रो मत पागल एक यकिन रख खुदा पर,,, ज़िन्दगी है थोड़ा रुलाएगी…
ज़िन्दगी जीने के सबक सिखाएगी ,,,
ओर एक दिन सब ठीक कर जाएगी….
अभी इम्तिहान का दौर है लेने दे खुदा को पर देखना एक दिन वो भी थक जाएगा….
फ़िर उजाला हि उजाला नजर आएगा….
फ़िर ज़िन्दगी को जीने का असली मजा आएगा..
कुछ वख्त कि बात हैं कट जाएगा,,,
सबर रख सब ठीक हो जाएगा…
खुदा पर यकीन रख कुछ इम्तिहान लेगा
ओर सब ठीक हो जाएगा…
ज़िन्दगी हैं थोड़ा रुलाएगी,,,,
पर सबर रखो सब ठीक हो जाएगा….