प्रिय होने वाली सासु माँ,
चरणस्पर्श,
…..आगे यहाँ का सभी समाचार ठीक है. आशा करता हूँ कि वहाँ का भी सभी समाचार ठीक ही होगा। विषेश बात यह यह है की ठंडी आ रही है लेकिन अभी भी गर्मी पड़ रही है, मैं आपसे कहना चाहता हूँ की मेरी लुगाई का ख्याल रखिएगा।
उसे धुप में बाहर निकलने मत दिजिएगा. बेचारी के सुंदर-सुंदर मुँह पहले ही बहुत करिया हो गई है। सासु माँ, धीरे-धीरे ठंडी आ रही है हल्की सी ठंड़ से ही उसके नाक से नेटा बहने लगती है, उसके लक्षण आजकल अच्छे नहीं दिखते जरा सी बात पर पागलों की तरह हँसने लगती है,ध्यान रखिएगा..
वहाँ वह बहुत कमजोर हो गई है सासु माँ, उसे जादे भारी चीज उठाने मत दिजिएगा, अभी परसों ही एक बाल्टी पानी उठाकर दो कदम चलकर ही हाँफ गई थी, बेचारी के पैरों में भी सुजन आ गया था। सासु माँ उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखिएगा, उसके लिए पौष्टिक-पौष्टिक, ताजे-ताजे फल और सब्जियाँ बाजार से मँगवाईएगा, पैसे कम पड जाऐंगे तो मुझे खत लिखिएगा..
सासु माँ, उसके पसंद-नापसंद का ख्याल रखिएगा.. और आपको बता दूँ की उसको देव आनंद साहब के गीत सुनना बहुत पसंद है…
…और बहुत जल्दी ही उसके हाथ मेरे साथ पीले कराने के लिए श्वसुर जी से बात किजिएगा..
…सुन रही हो न सासु माँ,
आपका…
#हरामीभट्ट