Love Shayari……
💞💞आज मैं तुम्हें मेरे अरमान बताऊ…..🥰
💞तुम पढना इनको तुम्हें मेरे दिल का हाल बताऊ ……🥰
💞जब से देखा है तुम्हें ना जाने बस तुम ही तुम नजर आते हो …..😍
💞अगर करु आन्खे बन्द तो मेरे ख्वाबो मे आ जाते हो….🥰
💞बिन कहे बहुत कुछ कह जाते हो ….🥰
🥰अरमान है मेरे भी की जल्दी से आओ
ले जाओ मुझे बाँध कर प्यारे से शादी के अटूट बंधन में…… 🤝❣
💞ताकि सुनाऊ तुम्हें खन खन मेरे कंगन की …..
🥰जगाऊ तुम्हें मेरी पायल की छन छन से ….💞
💞सजू सवरु खुब सारा ओर सबसे पहले तुम्हें दिखाऊ …🥰
💞पुछू तुमसे “कैसी लग रही हूँ “😘
ओर हजारो तारीफ़े करवाऊ …🥰💞
💞बीवी बनकर तुम पर हुकुम चलाऊ …🙈🥰
💞मेरे हर इशारे पर तुम्हे नचाऊ …🙈☺️
💞तुम्हरी बहन की भाभी बन जाऊ ….🙈🥰
💞हो जाओ गर मेरी किसी नादानी से नाराज तो मेरी जान तुम्हारे लिए खाने में कुछ अच्छा बनाऊ ….❤️🥰
💞अपने प्यार से तुम्हारे गुस्से को छुमंतर कर जाऊ …..😍🥰
💞ओर फ़िर भी ना मानो तो तुम्हारे गालो पर प्यार की निशानी दे जाऊ ….🙈🥰
💞कुछ इस कदर मैं तुम्हें मनाऊ …🥰
💞ओर बस बैठ जाओ मेरे सामने तुम्हें ही निहारती जाऊ ….
🥰🥰
💞अब बस ओर इंतजार नहीं जल्दी से तुम्हें अपनी माँ का जमाई बनाऊ …🙈🥰
💞आओ मेरे घर तुम तुम्हारी खुब खातिरदारी करवाऊ ….🥰
💞अब क्या सभी ख्वाइशे लिख कर ही बताऊ ….🥺
🥰
💞नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना पास आओ मेरी आँखों से तुम्हें सब बताऊ….☹️❤️
💞बस युही तुमसे हजारो बातें कर जाऊ….💞🥰
💞तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी गुजार जाऊ….
🥰💞
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~